
कानपुर। यूपी के मेस्टन रोड के मिश्री बाजार में बुधवार शाम हुए जोरदार धमाके की जांच में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुस्लिम बहुल इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध पटाखों का भंडारण हो रहा था। पुलिस ने इलाके में घर-घर जाकर छानबीन शुरू कर दी है, जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। सभी गंभीर घायलों को लखनऊ के केजीएमयू में रेफर किया गया है। मौके पर देर रात तक इलाके की सकरी गलियों में घर-घर, दुकानों के ताले तोड़कर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
