डॉ. रमन सिंह ने अपनाया स्वदेशी ईमेल, Zoho Mail पर शिफ्ट हुए

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी मेड इन इंडिया पहल को अपनाया है। उन्होंने अपना ईमेल अकाउंट विदेशी प्लेटफॉर्म से हटाकर भारतीय कंपनी Zoho Mail पर शिफ्ट कर लिया है।
फेसबुक पोस्ट में डॉ. सिंह ने लिखा, “मैंने अपना ई-मेल अकाउंट Zoho Mail पर परिवर्तित कर लिया है। अब सभी संवाद और पत्राचार drramansingh@zohomail.in के माध्यम से होंगे। आप सब भी हमारे स्वदेशी नवाचार और भारतीय संसाधनों को प्रोत्साहित करें।”
गौरतलब है कि Zoho एक बेंगलुरु बेस्ड भारतीय कंपनी है, जिसकी स्थापना श्रीधर वेम्बू ने की थी। कंपनी के 45 से अधिक डिजिटल प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें Zoho Mail, Arattai ऐप, Zoho Workplace और बिज़नेस टूल्स शामिल हैं। Zoho को गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के टूल्स का स्वदेशी विकल्प माना जाता है और यह छोटे व्यवसायों के लिए सस्ते और प्रभावी समाधान प्रदान करता है।
