कवर्धा में शहीद स्मारक पर चढ़े लोग, अष्टमी की रात का वीडियो वायरल, जांच के निर्देश

कवर्धा: नवरात्रि की अष्टमी की रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग शहर के वीरस्तंभ चौक स्थित शहीद स्मारक पर चढ़कर खप्पर दर्शन करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने शहर में बहस छेड़ दी है कि क्या आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के स्मारक के प्रति लोगों का सम्मान केवल राष्ट्रीय पर्वों तक सीमित रह गया है।
घटना के वक्त शहर में भीड़ नियंत्रण के लिए भारी पुलिस बल तैनात था, बावजूद इसके किसी ने स्मारक पर चढ़े लोगों को रोका नहीं। अब प्रशासन और पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। शहरवासियों ने इसे शहीदों के प्रति असम्मानजनक और शर्मनाक कृत्य बताया है।
इस मामले में डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। नगर पालिका सीएमओ ने पुलिस को शिकायत सौंपी है, और वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
