Chhattisgarh

क्रिप्टो ठगी कांड में अंबिकापुर से युवक गिरफ्तार, देशभर के 1 करोड़ निवेशकों से अरबों की ठगी

Share

सरगुजा: क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी अरबों रुपये की ठगी के मामले में मुंबई पुलिस ने सरगुजा के अंबिकापुर निवासी बलविंदर सिंह (बल्ली) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर ‘मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी’ नामक फर्जी संस्था के जरिए देशभर के करीब 1 करोड़ निवेशकों से अरबों रुपये की ठगी करने का आरोप है। बलविंदर को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई पुलिस की टीम उसे मुंबई ले गई है, जहां पूछताछ के बाद बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, कंपनी ने निवेशकों को भारी मुनाफे का झांसा देकर फर्जी क्रिप्टो टोकन और नकली एक्सचेंज के माध्यम से ठगी की। विश्वसनीयता दिखाने के लिए कंपनी ने सेबी और आरबीआई के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और कुछ सेलिब्रिटीज से प्रचार भी कराया। इस मामले में पहले भी दो आरोपियों — प्रमोद साहू और राहुल भदोरिया — को रायपुर से गिरफ्तार किया जा चुका है।

सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी है। मुंबई पुलिस ने देशभर के निवेशकों से अपील की है कि अगर उन्होंने मिस्टर मिंट में निवेश किया है, तो हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराएं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button