पति को शराब बिक्री के केस में फंसाने की धमकी देकर आरक्षक ने जबरन घर घुसकर की वसूली

तखतपुर। तखतपुर थाने में पदस्थ आरक्षक आकाश निषाद पर एक महिला ने जबरन घर में घुसकर पैसे वसूली करने और पैसे नहीं देने पर उसके पति को झूठे शराब बिक्री के मामले में फंसाकर जेल भेजने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इसकी पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की है। इसमें उसने बताया कि आरक्षक आकाश निषाद 2 अक्टूबर को उसके घर में जबरन घुसकर वीडियो बनाया और 20 हजार रुपये की मांग की। पैसे नहीं देने पर आरक्षक ने उसके पति को झूठे शराब बिक्री के मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद भी आरोपी आरक्षक ने 5 अक्टूबर को फिर से 10 हजार रुपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर फिर से धमकी दी।
आरक्षक आकाश निषाद का विवादों से पुराना नाता है और क्षेत्र में उसके खिलाफ अवैध वसूली की चर्चाएं पहले से ही चलती रही हैं।
कुछ समय पूर्व परसाकापा बराही गांव में वसूली के लिए जाने पर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिसमें वह घायल हुआ था।
इस सम्बन्ध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने बताया कि महिला की शिकायत प्राप्त हुई है और प्रारंभिक स्तर पर शिकायत की पुष्टि के बाद जांच टीम गठित की जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर नियमित विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी
