Chhattisgarh

श्याम बिहारी जायसवाल का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा– “जहां भूपेश के पैर पड़े, वहां सूपड़ा साफ”

Share

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका के जिलों के दौरे को लेकर उठे सवालों पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “राज्यपाल सर्वेसर्वा होते हैं, उनका दौरा करना स्वागत योग्य है।” उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरों की तुलना कर देखें — मौजूदा मुख्यमंत्री अधिक सक्रिय हैं।

मंत्री जायसवाल ने कांग्रेस पर न्यायिक संस्थाओं पर अविश्वास जताने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिरनपुर मामले की सुनवाई अदालत में चल रही है, और कांग्रेस को इस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।

ट्रिपल आईटी रायपुर में छात्र द्वारा एआई से छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाने की घटना पर मंत्री ने कहा कि यह शर्मनाक और हतोत्साहित करने वाली हरकत है। आरोपी को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि “ऐसी घटनाओं पर कठोर कदम उठाना जरूरी है ताकि युवाओं को सबक मिले।”

धान खरीदी पर कांग्रेस की आलोचना का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि फसल की स्थिति और मौसम को देखते हुए तारीख तय की जाएगी। अगर 1 नवंबर उपयुक्त होगा तो उसी दिन खरीदी शुरू होगी, नहीं तो 15 नवंबर से — लेकिन सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस संगठन में चल रही खींचतान पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “सारे चमचे, घोड़े और गधे कांग्रेस में पाए जाते हैं। पार्टी दिशाहीन और व्यक्तिवादी हो चुकी है, जहां संगठन चुनाव की जगह होटल राजनीति चल रही है।”

भूपेश बघेल और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए जायसवाल ने कहा कि “जहां-जहां भूपेश के पैर पड़े, वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ। राहुल गांधी जहां गए, वहां भी पार्टी का सफाया हो गया।”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button