Chhattisgarh
महादेव सट्टा एप मामले में सभी आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

रायपुर से बड़ी खबर है कि महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में जेल में बंद सभी 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। ये आरोपी पिछले ढाई साल से रायपुर जेल में बंद थे। महादेव एप की शुरुआत 2016 में हुई थी और यह एप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए काफी लोकप्रिय हो गया था। क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस समेत कई खेलों पर सट्टेबाजी होती थी और बाद में इसका कारोबार हजारों करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इस मामले में इनकम टैक्स विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप लगाए थे। जांच के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपियों को जमानत दे दी है, जिससे वे जल्द ही जेल से रिहा हो सकते हैं।
