Madhya Pradesh

सोशल मीडिया के प्यार में ग्वालियर की महिला पाकिस्तान बॉर्डर तक पहुंची, 3 महीने बाद बरामद

Share

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया के प्यार में एक शादीशुदा महिला पाकिस्तान बॉर्डर तक पहुंच गई। जानकारी के अनुसार, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की यह महिला 24 जुलाई को अपने 9 साल के बेटे के साथ घर से अचानक लापता हो गई थी। उसके पति ने तुरंत पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच में पता चला कि महिला सोशल मीडिया पर एक युवक के संपर्क में थी, जिसने उसे प्यार के झांसे में ले लिया। बहकावे में आकर वह अपने बेटे को लेकर घर से निकल पड़ी और अमृतसर होते हुए पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक एक गांव तक पहुंच गई। इस दौरान उसने कई दिनों तक अमृतसर और बटाला के गुरुद्वारों में रुककर समय बिताया। पुलिस को जब मुखबिरों से जानकारी मिली, तो बहोड़ापुर थाना पुलिस ने अमृतसर पुलिस की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया और आखिरकार तीन महीने बाद महिला और उसके बेटे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस जवान जयराम यादव की अहम भूमिका रही। महिला और बच्चे को बाद में उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button