Madhya Pradesh
कंप्यूटर बाबा ने CM मोहन यादव से की मुलाकात, गौमाता को ‘राजमाता’ का दर्जा देने की मांग

भोपाल में मंगलवार को कंप्यूटर बाबा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर गौमाता संरक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से गौमाता को “राजमाता” का दर्जा देने की मांग की। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही गौमाता को “राजमाता” का दर्जा देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर सकती है, जिसे विधिवत लागू किया जाएगा।
बैठक के दौरान सड़कों पर भटकती गायों की समस्या के समाधान पर भी चर्चा हुई। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में अब गायें सड़कों पर न दिखें। इसके लिए प्रत्येक संभाग में बीना मॉडल पर आधारित भव्य और हाईटेक गौशालाओं की स्थापना की जाएगी। साथ ही, गौ पालन, डेयरी और दूध से जुड़े व्यवसायों को लाभकारी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई योजनाएं भी शुरू की जाएंगी।
