Madhya Pradesh
बीएसएनएल की रजत जयंती पर उज्जैन में निकली जागरूकता रैली

उज्जैन। भारत सरकार के उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को रजत जयंती महोत्सव के तहत जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली उज्जैन के देवास गेट स्थित BSNL कार्यालय से शुरू हुई, जिसे प्रधान महाप्रबंधक बसंत कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। इस आयोजन का उद्देश्य आम नागरिकों को BSNL की डिजिटल सेवाओं, दूरसंचार सुविधाओं और नवीनतम योजनाओं के प्रति जागरूक करना था, ताकि अधिक से अधिक लोग इन सेवाओं का लाभ उठा सकें।
