Chhattisgarh

सरकारी हथियारों संग फोटो सोशल मीडिया पर डालने पर थाना प्रभारी को नोटिस

Share

मध्य प्रदेश के कटनी जिले से पुलिस अनुशासन से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां बाकल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल ने 2 अक्टूबर 2025 को थाने में रखे सरकारी अस्त्र-शस्त्रों के साथ फोटो खिंचवाकर उसे अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर साझा कर दिया। यह पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन और गोपनीय हथियारों की तस्वीरें सार्वजनिक करने के मामले को गंभीर मानते हुए एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने थाना प्रभारी को शो-कॉज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि मामले को अनुशासनहीनता का उदाहरण माना जा रहा है और आगे विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है। यह घटना पुलिस विभाग के लिए एक चेतावनी है कि सोशल मीडिया पर गतिविधियों को लेकर सावधानी बरती जाए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button