Chhattisgarh

बंजारी वाले बाबा का 44वां उर्स 15 अक्टूबर से शुरू

Share

रायपुर। हज़रत सैय्यद शेर अली आगा र.अ. (बंजारी वाले बाबा) का 44वां सालाना उर्स 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2025 तक रायपुर में बड़े अकीदत और शान-ओ-शौकत के साथ मनाया जाएगा। सज्जादा नशीन मो. ईशराक रिज़वी अशरफी ने बताया कि इस सात दिवसीय उर्स की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 15 अक्टूबर को नमाज-ए-असर के बाद शाही संदल और चादर शरीफ का जुलूस बांसटाल से दरगाह तक निकाला जाएगा, जहां परचमकुशाई और चादरपोशी की रस्म अदा की जाएगी।

उर्स के दौरान रोजाना रात को नातिया मुशायरे, तकरीरें और कव्वालियों का आयोजन होगा। 16 अक्टूबर को ऑल इंडिया नातिया मुशायरा, 17 और 18 को प्रमुख उलमा-ए-इकराम के खिताब, और 21 अक्टूबर को मशहूर कव्वाल रईस अनीस साबरी का कलाम पेश होगा। 19 अक्टूबर को बड़ा कुल शरीफ और तबर्रुक की ज़ियारत कराई जाएगी।

उर्स के दौरान जायरीनों के लिए सुबह-शाम आम लंगर, पीने का पानी, रोशनी और ठहरने की व्यवस्था ट्रस्ट और प्रशासन की ओर से की गई है। यह मेला हर धर्म-संप्रदाय के लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है, जहां लाखों की भीड़ जुटती है और लोग अपनी मन्नतें लेकर बाबा के दरबार में हाजिरी देते हैं।

You said:
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button