ChhattisgarhCrime

ट्रेनी डॉक्टर से सीनियर डॉक्टर ने की छेड़छाड़, मामले दर्ज

Share

कोरबा। जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष विभाग में कार्यरत एक ट्रेनी डॉक्टर ने सीनियर आयुर्वेदिक डॉक्टर एके मिश्रा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। घटना शनिवार 5 अक्टूबर की दोपहर की बताई जा रही है। जब ट्रेनी डॉक्टर किसी काम से डॉक्टर मिश्रा के स्टाफ रूम में गई थी।
-वहां डॉक्टर मिश्रा और एक अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे। इसी दौरान डॉक्टर मिश्रा ने ट्रेनी डॉक्टर से कहा, “तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं लग रही है, मैं चेकअप कर देता हूं।” जब ट्रेनी डॉक्टर ने मना किया, तो डॉक्टर ने जबरदस्ती उसके शरीर को छूने की कोशिश की।
पीड़िता किसी तरह कमरे से बाहर निकली और तुरंत मेडिकल कॉलेज के डीन को घटना की जानकारी दी। पीड़िता के परिजनों ने कोरबा पहुंचकर सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी सीनियर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसपी नीतीश ठाकुर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
इस सम्बन्ध में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आंतरिक निवारण समिति का गठन किया है, जो मामले की जांच करेगी।
डीन डॉ. केके सहारे ने कहा कि पीड़िता ने लिखित शिकायत दी है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल और निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button