10 लाख की फिरौती के लिए रची खुद के अपहरण की साजिश, युवक पेंड्रा से गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां युवक ने अपने ही पिता से पैसे वसूलने के लिए खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली। संजय यादव नाम के इस युवक ने पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी और पैसा अपने ही बैंक खाते में जमा करने को कहा। युवक जशपुर के नारायणपुर का निवासी है और पिछले 10 साल से बिलासपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो लोकेशन ट्रेस कर उसे पेंड्रा से गिरफ्तार कर लिया गया।
संजय ने पिता को फोन कर बताया था कि 8-10 लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया है और फिरौती मांग रहे हैं। इसके बाद उसका मोबाइल बार-बार बंद होता रहा। परेशान पिता ने सीएम हाउस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। जांच में पता चला कि युवक कोरबा की एक युवती के साथ किराए के मकान में रह रहा था और पैसों की जरूरत के चलते उसने ये फर्जी किडनैपिंग प्लान की थी। पुलिस अब मामले का पूरा खुलासा जल्द करेगी।
