झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मासूम की मौत, परिजनों ने उठाए गंभीर सवाल

बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के कारण 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा लगाए गए इंजेक्शन से बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई, जिसके बाद उसे सिम्स अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चा युग यादव हाल ही में अपनी नानी के घर मनेन्द्रगढ़ गया था, वहीं बीमार होने पर उसका इलाज एक कथित झोलाछाप डॉक्टर से कराया गया। इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबीयत और खराब हो गई। परिजन पहले मनेन्द्रगढ़ से सरगांव और फिर सिम्स पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत और झोलाछाप डॉक्टरों की बढ़ती समस्या पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
