Chhattisgarh
“RSS पूर्व प्रचारक का आरोप: ‘कलेक्टर किसी का दामाद, इसलिए नहीं हटाया जा रहा’, ननकीराम कंवर को मिला समर्थन”

रायपुर की राजनीति में उस समय हलचल तेज हो गई जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व प्रांत प्रचारक राजेंद्र जी ने पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के समर्थन में खुलकर बयान दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक कलेक्टर को इसलिए नहीं हटाया जा रहा क्योंकि वह “किसी का दामाद” है, जिससे प्रशासनिक निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह बयान ननकीराम कंवर द्वारा कलेक्टर को हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के संदर्भ में आया है। राजेंद्र जी, जो कभी छत्तीसगढ़ में संघ के प्रभावशाली प्रचारक रह चुके हैं और रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर निर्माण से भी जुड़े रहे हैं, उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। जहां विपक्ष ने इस पर सरकार को घेरा है, वहीं सत्तारूढ़ दल ने इस संवेदनशील टिप्पणी पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है।
