Chhattisgarh
भालू के हमले से तीन ग्रामीण घायल

महासमुंद। कोमाखान के बिडोरा में भालुओं के हमले में तीन लोग घायल हो गए। ये तीनों बागबहरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिडोरा के रहने वाले हैं और जंगल में गए थे जब उन पर दो भालू और दो शावकों के झुंड ने हमला कर दिया। घायलों में दानबाई ठाकुर (60 वर्ष), छबिलाल साहू (49 वर्ष) और सावित्री ठाकुर (40 वर्ष) शामिल हैं, जिन्हें सिर, हाथ और कमर में चोटें आई हैं।
इन तीनों को बागबहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें महासमुंद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। वन विभाग की ओर से घायलों को 500-500 रुपये की आर्थिक मदद भी प्रदान की गई है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब क्षेत्र में भालुओं के हमले बढ़ रहे हैं और लोगों में डर का माहौल है।
