“छत्तीसगढ़ की सियासत में जुबानी जंग तेज: अजय चंद्राकर और विकास उपाध्याय आमने-सामने”

छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाज़ी देखने को मिली है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि बघेल अब एजेंसियों पर टिप्पणी करना अपना शौक बना चुके हैं, क्योंकि उनके पास कोई जनहित का मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कांग्रेस संगठन को पूरी तरह कमजोर और बिखरा हुआ बताया, जहां कार्यकर्ता नहीं, केवल पद के दावेदार रह गए हैं। अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी और गांधी परिवार की आलोचना करते हुए कांग्रेस की हार का ठीकरा एजेंसियों पर फोड़ने की प्रवृत्ति को भी निशाने पर लिया। वहीं, कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने पलटवार करते हुए कहा कि अजय चंद्राकर मानसिक संतुलन खो चुके हैं और भाजपा नेताओं की तरह केवल अपने “आकाओं” को खुश करने के लिए अनर्गल बयानबाज़ी कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर लोकतंत्र को कमजोर करने, डर के सहारे संगठन चलाने और बिहार में 65 लाख वोटरों के नाम कटवाने का आरोप लगाया। इस पूरे विवाद में दोनों दलों के नेता निजी हमलों तक उतर आए हैं, जो बताता है कि राज्य की राजनीति अब मुद्दों से ज्यादा व्यक्तिगत कटाक्षों के इर्द-गिर्द घूमने लगी है।
