Chhattisgarh

चिरमिरी SECL खदान में ब्लास्ट से हादसा, 8 मजदूर घायल

Share

छत्तीसगढ़ के चिरमिरी स्थित एसईसीएल (SECL) की ओपन कास्ट खदान में अचानक हुए ब्लास्ट से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 8 मजदूर घायल हो गए। इस धमाके के बाद खदान में अफरा-तफरी मच गई। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए SECL रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे खदान प्रबंधन की लापरवाही बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कोयला उत्खनन के लिए खदान में बारूद बिछाया गया था, जो अत्यधिक गर्मी के कारण अचानक फट गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन अस्पताल पहुंचे और स्थिति को लेकर आक्रोश भी जताया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और मामले की जांच की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button