ChhattisgarhMiscellaneous

एनएसयूआई प्रदेश में बढ़ते अपराध और छात्रों पर फर्जी एफआईआर के खिलाफ करेगी गृहमंत्री निवास का घेराव

Share

रायपुर। राज्य में बढ़ते अपराध, नशाखोरी और छात्र नेताओं पर दर्ज की जा रही फर्जी एफआईआर के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की उपस्थिति में मंगलवार, 7 अक्टूबर को गृह मंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी आज रायपुर पहुँच रहे हैं।
एनएसयूआई की ओर से बताया गया कि घेराव से पहले प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक और ‘वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान’ भी चलाया जाएगा।
आंदोलन के मुख्य मुद्दे:
छात्र नेताओं पर फर्जी एफआईआर का विरोध: एनएसयूआई का कहना है कि छात्र नेताओं को अपनी बात रखने के लिए झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। जो लोकतंत्र और छात्रों के अधिकारों पर सीधा प्रहार है।
बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण की मांग: संगठन ने राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं और अपराधों पर नियंत्रण की मांग की है।
नशाखोरी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग: एनएसयूआई ने नशाखोरी और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि सरकार इस मुद्दे पर मूकदर्शक बनी हुई है।
इसके तहत कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से रैली निकालकर ओसीएम चौक होते हुए गृह मंत्री निवास तक मार्च करेंगे। घेराव शाम 4 बजे से शुरू होगा।

  • एनएसयूआई ने दावा किया है कि प्रदेश के सभी जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ता रायपुर पहुंचेंगे और सरकार को युवाओं की आवाज सुनने के लिए मजबूर करेंगे।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। संगठन का कहना है कि यह आंदोलन प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, छात्रों पर हो रहे अत्याचार और नशाखोरी के बढ़ते खतरे के विरोध में युवाओं की एक सशक्त आवाज बनेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button