सीएम विष्णुदेव साय ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, बिलासपुर एयरपोर्ट और सेना भर्ती रैलियों पर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार, राज्य में सेना भर्ती रैलियों के आयोजन, रक्षा क्षेत्र में निवेश और नौसैनिक पोतों के नामकरण जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्रालय की बिलासपुर स्थित भूमि को एयरपोर्ट विस्तार के लिए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया और रक्षा क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत की बात रखी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के युवाओं की देशभक्ति, अनुशासन और शारीरिक क्षमता की सराहना करते हुए राज्यभर में विशेष सेना भर्ती रैलियों के आयोजन की मांग की, जिस पर रक्षा मंत्री ने सहमति जताते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया।
सीएम साय ने सुझाव दिया कि नए नौसैनिक पोतों के नाम छत्तीसगढ़ की नदियों और क्षेत्रों जैसे INS इंद्रावती, INS महानदी, या INS बस्तर पर रखे जाएं, जिससे राज्य की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। रक्षा मंत्री ने इस विचार की सराहना की और गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया।
अंत में मुख्यमंत्री ने राज्य की नई औद्योगिक नीति के तहत रक्षा और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षेत्र में निवेश बढ़ाने और “आत्मनिर्भर भारत” के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
