Chhattisgarh
7 अक्टूबर को NSUI का गृह मंत्री निवास घेराव, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी रहेंगे शामिल

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध, फैलती नशाखोरी और छात्र नेताओं पर कथित फर्ज़ी FIR दर्ज किए जाने के विरोध में NSUI (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ) ने आंदोलन का ऐलान किया है। इसी क्रम में 7 अक्टूबर को NSUI द्वारा गृह मंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी आज रायपुर पहुंच रहे हैं।
संगठन ने बताया कि घेराव से पहले प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक और ‘वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान’ भी आयोजित किया जाएगा। NSUI का कहना है कि यह आंदोलन राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, छात्रों पर अत्याचार और नशाखोरी के बढ़ते खतरे के खिलाफ युवाओं की एक सशक्त आवाज़ बनेगा।
