CrimeMiscellaneous

बोलेरो ट्रक भिड़ंत में पांच लोगों की मौत

Share

कबीरधाम। चिल्फी थाने के अकलघरिया गांव के पास बीते दिन देर शाम ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही चिल्फी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफर किया गया है।
एडिशनल एसपी पंकज कुमार पटेल ने बताया कि बोलेरो में ड्राइवर सहित कुल 10 लोग सवार थे। इनमें से 3 महिलाएं, 1 पुरुष और 1 बच्ची की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी 5 लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग पश्चिम बंगाल, कोलकाता के रहने वाले पर्यटक हैं।
मृतक और घायल एमपी कान्हा नेशनल पार्क घूमने के बाद बिलासपुर लौट रहे थे। रविवार रात को उनकी ट्रेन बिलासपुर से थी, जिसके लिए वे बोलेरो बुक कर निकले थे। रास्ते में अकलघरिया गांव के पास बोलेरो ट्रक में भिड़ंत हो गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button