युवक का अपहरण, 10 लाख रुपये की फिरौती

जशपुर। जिले के देहराखार नायणपुर निवासी संजय कुमार यादव का अपहरण कर लिया गया है। वह बिलासपुर के कस्तूरबा नगर में किराए के मकान में रह रहा था और एमएससी तक पढ़ाई की है। संजय ने अपने पिता को फोन कर बताया कि 8 से 10 लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया है और 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। संजय ने अपने पिता से कहा है कि वह फिरौती की रकम अपने ही बैंक अकाउंट में जमा कर दें। यह सुनकर उसके पिता बालेश्वर यादव के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत जशपुर स्थित सीएम हाउस में जानकारी दी। सीएम हाउस से फोन आने के बाद पुलिस हरकत में आई और गुम इंसान कायम कर संजय की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने युवती से पूछताछ की है, जिसके साथ संजय रह रहा था। युवती ने बताया कि संजय गांव जा रहा हूं कहकर निकला था, लेकिन उसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है। पुलिस को संजय के मोबाइल का लोकेशन कभी बिलासपुर, गौरेला तो कभी रायगढ़ का मिल रहा है, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद है। पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है और अभी तक किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। पुलिस ने अपहरण की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए संजय की बरामदगी के लिए तेजी से प्रयास शुरू कर दिए हैं।
