Chhattisgarh

चलती ट्रेन से गिरा युवक, गंभीर रूप से घायल

Share

अभनपुर। मानिकचौरी रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जब एक युवक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान पारस कंडरा के रूप में हुई है, जो गोबरा नवापारा नगर के भोईपारा का निवासी है और वर्तमान में अपने साढ़ू के घर नवापारा में रहकर काम कर रहा था। पारस अपने परिवार के साथ रायपुर जाने के लिए मेमू ट्रेन में सवार हुआ था, लेकिन राजिम स्टेशन पर टिकट काउंटर से टिकट न मिलने के कारण उसने बिना टिकट यात्रा शुरू कर दी। हादसा तब हुआ जब ट्रेन मानिकचौरी स्टेशन पहुंची और पारस टिकट लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरा, इसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी और पारस ट्रेन पकड़ने की कोशिश में फिसलकर नीचे गिर गया। हादसे में पारस गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए घायल पारस को उठाया और पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों की इस त्वरित कार्रवाई से युवक को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी और उसकी जान बचाई जा सकी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button