बिलासपुर में करंट से 16 वर्षीय किशोर की मौत

बिलासपुर, पचपेड़ी। जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय नाबालिग की करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब खेत में मवेशियों को रोकने के लिए बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आकर किशोर बेहोश होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गौरव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, खेत मालिक द्वारा खेत की सुरक्षा के लिए बिजली का नंगा तार बिछाया गया था, जो हादसे का कारण बना। घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और शून्य मर्ग कायम कर मामला पचपेड़ी थाना को स्थानांतरित कर दिया गया है। गौरतलब है कि इसी तरह की एक घटना करीब पांच महीने पहले ग्राम कोकड़ी में हुई थी, जहां 10 वर्षीय पंकज कुमार जगत की इसी तरह करंट लगने से मौत हो गई थी। उस मामले में पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
