राजनांदगांव शिक्षा विभाग में साइबर कांड: शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुए अश्लील वीडियो, जांच शुरू

राजनांदगांव जिले के शिक्षा विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब शिक्षकों के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में अचानक अश्लील वीडियो वायरल हो गए। इन ग्रुपों में कई महिला शिक्षक भी शामिल थीं, जिन्होंने इस हरकत पर नाराज़गी जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ शिक्षकों के मोबाइल में संदिग्ध APK फाइल भेजी गई थी, जिसे खोलने के बाद उनका व्हाट्सएप हैक हो गया और उन्हीं के नंबर से आपत्तिजनक वीडियो शेयर हुए।
घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी पी.एस. बघेल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे सात दिनों में जवाब मांगा है। वहीं, साइबर थाना पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हैकिंग एक ही पैटर्न से हुई या अलग-अलग तकनीकों का इस्तेमाल हुआ। विभाग ने सभी शिक्षकों को अनजान लिंक और फाइलों से बचने की सख्त हिदायत दी है।
यह मामला न सिर्फ साइबर सुरक्षा की चूक को उजागर करता है, बल्कि शिक्षा विभाग में अनुशासन और डिजिटल व्यवहार पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। फिलहाल विभागीय और पुलिस जांच दोनों ही मोर्चों पर जारी है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
