Chhattisgarh

राजनांदगांव में मधुमक्खियों का कहर: दो ग्रामीणों की मौत, दो घायल

Share

राजनांदगांव जिले के बजरंग नवागांव में मधुमक्खियों के हमले से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा शनिवार दोपहर उस वक्त हुआ, जब ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे। मृतकों की पहचान शिवकुमार यदू और सुशीला बाई देवांगन के रूप में हुई है। वहीं, घायल हर्ष यदु और पार्वती बाई साहू को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि खेत के पास स्थित एक पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता था, जिसे किसी कारण से छेड़ दिया गया। इसके बाद सैकड़ों मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ. पवन जेठानी ने बताया कि मधुमक्खी के काटने से शरीर में एलर्जी रिएक्शन होता है, जो श्वसन तंत्र और हृदय गति को प्रभावित करता है और कई बार यही मौत का कारण बन जाता है। मृतकों का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button