Chhattisgarh

रायपुर के टेमरी में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई मकानों पर चला बुलडोजर

Share

रायपुर। राजधानी में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन का अभियान तेजी से जारी है। इसी कड़ी में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम टेमरी में अवैध निर्माण पर सख्त कदम उठाया। क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर राजस्व विभाग, पुलिस और एनआरडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध जमीन पर बन रहे कई मकानों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। रायपुर जिले के एसडीएम नंद कुमार चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा या प्लाटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रशासन इसके खिलाफ पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान एनआरडीए के अधिकारी, राजस्व विभाग की टीम, पुलिस बल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button