New Delhi

दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने नोएडा के बॉर्डर पर रोका

Share

यूपी में किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली की तरफ आने वाले हैं. किसानों का जत्था दोपहर में करीब 12 बजे महामाया फ्लाईओवर पर एकत्रित होकर दिल्ली की तरफ बढ़ेगा. चुनावी साल में किसानों का प्रदर्शन महत्वपूर्ण है. किसानों की मांग है कि 10% प्लॉट,आबादी का पूर्ण निस्तारण, बढ़ा हुआ मुआवजा, स्थानीय लोगों को रोजगार है. इस प्रदर्शन को एसकेएम किसान, किसान महापंचायत समेत कई संगठनों का समर्थन है. प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा और दिल्ली के कई रास्तों पर भारी जाम लग गया है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

दिल्ली कूच कर रहे किसानों को दलित प्रेरणा स्थल के पास रोक दिया गया है. किसानों को रोकने से दिल्ली की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भारी हुजूम लग गया है. इसके कारण भीषण जाम देखने को मिल रहा है. बताते चलें कि दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसानों के कूच को लेकर पुलिस ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे. पुलिस ने कई रूट्स को पहले ही डायवर्ट कर दिया था. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर प्रशासन की ओर से क्रेन, बुलडोजर, वज्र वाहन और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी किसानों के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए उनसे बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं इलाके में धारा-144 भी लागू है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button