छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: लापरवाही के चलते 11 बच्चों की मौत, डॉक्टर निलंबित और गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में परासिया स्थित सिविल अस्पताल में कार्यरत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को बच्चों के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर की गई। मामला उस समय गंभीर हो गया जब कथित रूप से कफ सिरप पीने के बाद 11 बच्चों की मौत हो गई, जिनमें से 7 बच्चों का इलाज डॉ. सोनी के निजी क्लीनिक में हुआ था। बताया गया है कि बच्चों को Coldrif और Nestro DS नामक सिरप दी गई थी, जिन्हें उनकी पत्नी के मेडिकल स्टोर “अपना मेडिकल” से खरीदा गया था। जांच में सामने आया कि इन दवाओं के सेवन के बाद बच्चों में किडनी इन्फेक्शन के लक्षण पाए गए, जिससे उनकी मौत हुई। इस मामले में डॉ. सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और संबंधित दवा कंपनी पर भी मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच जारी है और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर राज्य भर में गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं।
