Chhattisgarh
पुरंदर ने भूपेश बघेल पर कसा तंज, कांग्रेस पर भी बरसे

रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने बिहार चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ऑब्जर्वर बनाए जाने पर तंज कसा है। मिश्रा ने कहा कि भूपेश बघेल और अशोक गहलोत को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई, लेकिन न तो प्रदेश में, न विधानसभा क्षेत्र में और न ही उनके अपने घर में कोई उनकी पूछ रहा है। उन्होंने कांग्रेस की हालिया चुनावी हार का हवाला देते हुए कहा कि बिहार चुनाव में भी कांग्रेस का वही हाल होगा। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के भाजपा के खिलाफ ‘3 मर्द वाले’ बयान पर भी तीखा पलटवार किया। मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर जो महिलाएं हैं वे ‘शेरनी’ हैं और बैज को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि भाजपा में तीन नहीं बल्कि 54 ‘मर्द’ हैं।
