Chhattisgarh

निलंबित IAS रानू साहू को राहत नहीं, कोयला घोटाला मामले में जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज

Share

बिलासपुर। हाईकोर्ट से निलंबित आईएएस रानू साहू को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अब उन्हें जेल में ही रहना होगा। बीते 7 जनवरी को मामले की सुनवाई के बाद जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच में हुई थी जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था।

मामले में आज आदेश जारी किया गया है। निलंबित आईएएस रानू साहू कोल घोटाला मामले में जेल में बंद हैं, उन्हें ईडी ने 22 जुलाई 2023 को किया गिरफ्तार था।

गौरतलब हो कि वर्ष 2022 में IAS रानू साहू के निजी निवास, शासकीय निवास और कार्यालय में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था। जिसके बाद आयकर विभाग ने लंबी पूछताछ की थी और कोरबा कलेक्टर रहते हुए कोल लेवी मामले में संलिप्तता का आरोप लगाया। जिसके बाद साल 2023 में IAS रानू साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि फिलहाल IAS रानू साहू केन्द्रीय जेल में कोयला घोटाला मामले में बंद है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button