Chhattisgarh

बिलासपुर में बिना अनुमति चल रहा था OYO होटल, निगम ने की कार्रवाई, तीन मंजिला अवैध बिल्डिंग सील

Share

बिलासपुर के बहतराई रोड स्थित गीतांजलि सिटी फेस-1 में नगर निगम की अनुमति के बिना तीन मंजिला अवैध भवन बनाकर OYO होटल चलाया जा रहा था। पार्षद रेखा पांडेय की शिकायत पर नगर निगम की भवन शाखा ने स्थल निरीक्षण किया, जिसमें यह अनियमितता सामने आई। जांच में पाया गया कि बिल्डिंग का नक्शा निगम से स्वीकृत नहीं कराया गया था, फिर भी यहां 17 कमरों वाला होटल तैयार कर अवैध रूप से OYO होटल का संचालन हो रहा था।

होटल गायत्री केडिया नामक भवन स्वामी की संपत्ति पर संचालित किया जा रहा था। पहले यहां OYO का बोर्ड लगा हुआ था, जिसे शिकायत के बाद हटा दिया गया, लेकिन होटल संचालन फिर भी जारी रहा। निगम कमिश्नर के आदेश पर भवन शाखा की टीम ने मौके पर पहुंचकर होटल को सील कर दिया और स्टाफ से पूछताछ की, लेकिन वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।

यह कार्रवाई बिना अनुमति संचालित हो रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ सख्ती के रूप में देखी जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button