धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छत्तीसगढ़ दौरा: हिंदू राष्ट्र पदयात्रा का ऐलान, विवादित बयान भी सामने

रायपुर में पधारे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि गुढ़ियारी में हो रही हनुमान जी की पाँच दिन की कथा चल रही है और छत्तीसगढ़ को वे अपना “ममाना” बताते हुए क्षेत्र के प्रति गहरा स्नेह जताया। उन्होंने नक्सलवाद को छत्तीसगढ़ का “काला धब्बा” करार देते हुए कहा कि यह मिटना चाहिए। शास्त्री ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि “I love Mohammad बुरा नहीं है, लेकिन I love Mahadev भी चलेगा” और संकेत दिए कि किसी की आस्था भड़काने पर प्रतिक्रिया होगी — उनकी टिप्पणी “छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा” व “सर-तन से जुदा” जैसी बातों का उल्लेख भी रिपोर्ट में है, जो संवेदनशीलता पैदा कर सकती हैं। तमिलनाडु में राम के पोस्टर जलाने की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कृत्य निंदनीय है और इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। साथ ही उन्होंने 7 नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक तीन राज्यों में हिंदू राष्ट्र बनाने तथा सामाजिक समरसता के उद्देश्य से पदयात्रा करने का एलान भी किया। उनके कुछ बयान धर्म और समाज से जुड़े संवेदनशील विषयों पर सशक्त रुख दर्शाते हैं और सार्वजनिक सम्वाद तथा प्रतिक्रियाओं के लिए संभावित रूप से विवादास्पद बने हुए हैं।
