Miscellaneous

बस्तर ओलंपिक के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर

Share

रायपुर। खेल, संस्कृति और जनभागीदारी का महापर्व बस्तर ओलंपिक 2025 आगामी माह आयोजित होने जा रहा है। प्रतियोगिता में पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। पंजीयन प्रक्रिया 22 सितम्बर से प्रारंभ हो चुकी है, जो ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकती है।
सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि बस्तर ओलंपिक केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जनभागीदारी और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने जिलेवासियों से अधिक से अधिक पंजीयन कराने की अपील की।
प्रतियोगिता का आयोजन चार स्तरों पर होगा – ग्राम पंचायत, विकासखंड, जिला और संभाग। इसमें जूनियर वर्ग (14 से 17 वर्ष) और सीनियर वर्ग के लिए एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साकशी जैसी खेल विधाएँ शामिल की गई हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर 4 से 7 नवम्बर, विकासखंड स्तर पर 9 से 11 नवम्बर तथा जिला स्तर पर 14 से 16 नवम्बर। पंजीयन फॉर्म
rymc.cg.gov.in/bastarOlympics2025 से ऑनलाइन तथा जनपद पंचायत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और जिला खेल अधिकारी कार्यालय से ऑफलाइन उपलब्ध हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button