Chhattisgarh

आत्मानंद स्कूल के नाम पर हुई 800 करोड़ के घोटाले की होगी जांच

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में बड़ी घोषणा करते हुए राज्य में आत्मानंद स्कूल के नाम पर हुई 800 करोड़ के घोटाले की जांच की बात कही है। मंत्री ने कहा, आत्मानंद स्कूल के नाम पर भारी गड़बड़ी हुई है। सरकार विचार कर रही है कि सभी स्कूलों को एक किया जाए। सभी स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लाए जाएंगे। जांच में कोई कोताही नहीं होगी।

मंत्री ने कहा कि अगले सत्र से सभी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय को शिक्षा विभाग में मिलाया जाएगा। भ्रष्ट्राचार की जांच होगी। जिन महापुरुषों के नाम को स्कूल से विलोपित किया गया है स्कूल में फिर से उनके नाम लिखे जायेंगे। इसके साथ ही कलेक्टर की समिति को भंग किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button