Chhattisgarh

अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े

Share

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर शनिवार को राजधानी रायपुर में अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने वाले हैं। वे कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हटाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और इसके लिए उन्होंने पहले ही 4 अक्टूबर से आंदोलन की चेतावनी दी थी। कंवर ने कोरबा कलेक्टर के खिलाफ 14 बिंदुओं में शिकायत दर्ज कर राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को वे रायपुर पहुंच चुके हैं और धरने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बीच राज्य शासन ने मामले की जांच के लिए बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन से प्रतिवेदन मांगा है, हालांकि अब तक उन्हें कोई औपचारिक लिखित आदेश नहीं दिया गया है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, जांच का आदेश जारी कर दिया गया है और रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ननकीराम कंवर सरकार के रवैए से नाराज बताए जा रहे हैं। उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि कंवर पूर्व में भी प्रशासनिक गड़बड़ियों को लेकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में अब वे धरना देने को मजबूर हैं, जिसमें उनके समर्थकों के भी शामिल होने की संभावना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button