Uncategorized

रायपुर में पहली बार होगा डीजीपी-आईजी सम्मेलन, नक्सलवाद और साइबर सुरक्षा पर होगा मंथन

Share

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित आईआईएम अटल नगर में 28 से 30 नवंबर तक पहली बार अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में देशभर के पुलिस महानिदेशक, आईजी और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद, आतंकवाद विरोधी रणनीतियां, ड्रग्स नियंत्रण और साइबर अपराध जैसे विषयों पर गहन चर्चा करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जबकि समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है। यह सम्मेलन नक्सल प्रभावित इलाकों, विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा हालिया उपलब्धियों पर केंद्रित रहेगा। सरकार ने नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इस दिशा में मिल रही सफलताओं एवं आगे की रणनीति पर सम्मेलन में विचार किया जाएगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो महीने के भीतर दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा, जो राज्य स्थापना दिवस के तुरंत बाद सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सम्मेलन के माध्यम से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापना और विकास की दिशा में नई कार्ययोजनाएं तैयार की जाएंगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button