ChhattisgarhCrimeMiscellaneousRegion

छत्तीसगढ़: रायगढ़ में पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह? दो की मौत, एक घायल

Share

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रायकेरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सास सुकमेत सिदार (लगभग 80 वर्ष) और उनके दामाद लक्ष्मण सिदार (लगभग 60 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। वहीं, मृतक महिला की बेटी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाजरत है।

घटना की जानकारी मिलने पर घरघोड़ा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में परिवार के तीन सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि मृतक महिला को कुछ दिन पहले एनटीपीसी से जमीन के बदले लाखों रुपए का मुआवजा मिला था। इसी संपत्ति विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं यह डबल मर्डर संपत्ति के पैसे को लेकर हुए विवाद का परिणाम तो नहीं है।

मौके पर मिली जानकारी के अनुसार, बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है, और वह अस्पताल में भर्ती है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button