ChhattisgarhCrimeMiscellaneousRegion

महज नारियल बेचने वाला युवक बना चाकू हमले का शिकार, हालत नाजुक

Share

सरगुजा | छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित महामाया मंदिर परिसर में गुरुवार देर शाम एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घायल युवक की पहचान प्रिन्स के रूप में हुई है, जो मंदिर परिसर में नारियल फोड़ने का काम करता है। गुरुवार शाम जब वह अपने काम में व्यस्त था, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया।

हमले के बाद युवक लहूलुहान होकर मंदिर परिसर में ही गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया।


हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की विवेचना की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


कुछ दिन पहले पेट्रोल पंप पर हत्या की वारदात ने भी शहर को दहला दिया था। अब मंदिर परिसर जैसी संवेदनशील जगह पर हमला होना, शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button