Chhattisgarh

देशभर में साइबर अपराध पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, रायपुर कार्यालय सबसे आगे

Share

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशभर में साइबर अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। देश के 28 से अधिक शहरों में मौजूद ईडी कार्यालयों के माध्यम से चल रही इस कार्रवाई में रायपुर जोनल कार्यालय सबसे आगे निकलकर सामने आया है। रायपुर कार्यालय न केवल मनी लॉन्ड्रिंग मामलों का खुलासा कर रहा है, बल्कि संपत्तियों की अटैचमेंट और आरोपियों की गिरफ्तारी में भी शीर्ष पर है।

हाल ही में श्रीनगर में ईडी निदेशक राहुल नवीन की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय समन्वय बैठक में साइबर अपराधों और उनके समाज के कमजोर वर्गों पर पड़ने वाले प्रभाव पर गंभीर चर्चा हुई। इस बैठक में पेश एक अध्ययन से यह खुलासा हुआ कि कैसे ठगी और पोंजी स्कीमों के मास्टरमाइंड विदेशों से ऑपरेट करते हैं और हवाला व क्रिप्टो चैनलों के ज़रिए धन को बाहर भेजते हैं। साथ ही ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

ईडी की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 28,000 करोड़ रुपये से अधिक की अपराध की आय (PoC) की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 8,500 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अटैच किया गया है। साथ ही, 106 आरोपियों और संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है।:

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button