रायगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी: सास और दामाद की गला दबाकर हत्या, संपत्ति विवाद की आशंका

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव में डबल मर्डर की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुकमेत सिदार और उसके दामाद लक्ष्मण सिदार (60 वर्ष) की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं मृतका की बेटी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है।
घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि पुलिस ने परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह संपत्ति विवाद मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि हाल ही में एनटीपीसी परियोजना के तहत सुकमेत सिदार की जमीन अधिग्रहित की गई थी, जिसके एवज में उसे लाखों रुपये का मुआवजा मिला था। पुलिस को आशंका है कि इसी मुआवजे को लेकर परिवार में विवाद हुआ, जो हत्या का कारण बन गया।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और घटना से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने का प्रयास जारी है। यह मामला एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि जब पारिवारिक रिश्ते ही लालच की भेंट चढ़ जाएं, तो समाज कहां जा रहा है।
