Chhattisgarh

AIIMS भोपाल के ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी का सनसनीखेज मामला, CCTV में कैद हुआ कर्मचारी की करतूत

Share

भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ब्लड बैंक से कई यूनिट रक्त और प्लाज्मा चोरी होने का मामला सामने आया है। लंबे समय से गायब हो रहे प्लाज्मा यूनिट्स का खुलासा CCTV फुटेज के जरिए हुआ, जिसमें एक आउटसोर्स कर्मचारी को प्लाज्मा चुराते और किसी अज्ञात व्यक्ति को सौंपते हुए दिखाया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी कर्मचारी ने ब्लड बैंक के अंदरूनी हिस्से से प्लाज्मा यूनिट्स निकालकर बाहर किसी को दे दिए। इस वारदात में अस्पताल के एक कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है।

यह घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि AIIMS जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में दानदाताओं का रक्त जीवन रक्षक होता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि चोरी का मकसद प्लाज्मा को ब्लैक मार्केट में बेचकर आर्थिक लाभ कमाना हो सकता है, जहां इसकी कीमत हजारों रुपये तक होती है। AIIMS ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. ज्ञानेंद्र प्रसाद की शिकायत पर बागसेवनिया थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी गई है। पुलिस ने प्रबंधन से अतिरिक्त CCTV फुटेज और अन्य दस्तावेज भी मांगे हैं ताकि दोषियों को जल्द पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button