मोबाइल रिपेयरिंग के बहाने दुकान से लूट, तीन नाइजीरियन युवक गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन नाइजीरियन युवकों ने एक मोबाइल दुकान से फोन छीनकर भागने की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के अनुसार, तीनों युवक एक कार में सवार होकर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर पहुंचे थे। उन्होंने मोबाइल की मरम्मत करवाई, लेकिन मरम्मत शुल्क दिए बिना ही दुकानदार से फोन छीनकर कार से फरार हो गए।
भागते समय उनकी हरकत पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, जिन्होंने तुरंत पीछा कर उन्हें घेर लिया। इसी दौरान एक युवक कार से बाहर निकल आया, जबकि दूसरा युवक कार को तेज़ी से भगाते हुए कुछ लोगों को टक्कर मारता हुआ मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा।
स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी, और थोड़ी ही देर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वे किसी बड़े गिरोह से जुड़े हुए हैं।
