ChhattisgarhCrime

पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के आठ आरोपियों को पकड़ा, दो नाबालिग भी शामिल

Share

कोरबा। कोरबा पुलिस ने जिले में लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक अंतरजिला गिरोह के आठ लोगों को पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूटी गई बाइक, मोबाइल, नकदी और वारदात में इस्तेमाल किए गए दोपहिया को बरामद किया है। आरोपियों में पानी टंकी बांकीमोंगरा निवासी प्रमोद कुमार उर्फ कल्लू 19, विष्णु उर्फ छोटू 18, कुदरी पारा निवासी विकास श्रीवास 20, राजा बाबू 21, संदीप दिवाकर 20, प्रगति नगर दर्री निवासी राहुल यादव 18 और दो नाबालिग आदि शामिल हैं।
पुलिस को जाँच में पता चला कि गिरोह ने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। 22 सितंबर को बांकीमोंगरा और दर्री थाने के बीच सुमेधा पुल पर अमित सिंह नामक युवक से बाइक, मोबाइल और नकदी लूटी गई थी। लूट के बाद आरोपियों ने उसे पुल से नीचे फेंकने का प्रयास किया था।
इसी तरह बलगी क्षेत्र में एक युवती से भी लूटपाट की थी। दर्री के एचपी पेट्रोल पंप पर आरोपियों ने कर्मचारी दिलबोध यादव से मारपीट कर नकदी लूटकर भाग निकले थे।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इन घटनाओं को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश पर एएसपी नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में साइबर सेल, बांकीमोंगरा और दर्री पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्धों को हिरासत में लिया था। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद गिरफ्तारी की गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button