Chhattisgarh

गरियाबंद और रायगढ़ में आकाशीय बिजली से 4 की मौत

Share

 छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के डोहेल गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय कुछ महिलाएं घर के बाहर एक पेड़ के नीचे बैठी थीं, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 43 वर्षीय डीलेश्वरी दुर्गा और 60 वर्षीय सूरजो बाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, साथ में बैठी एक गर्भवती महिला, एक बच्चा और एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। इसी तरह की एक अन्य घटना रायगढ़ जिले में भी हुई, जहां मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे दो युवक बकरियां चराने जंगल की ओर गए थे। बारिश शुरू होने पर दोनों युवक एक महुआ पेड़ के नीचे रुक गए, लेकिन दुर्भाग्यवश आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस हादसे में 19 वर्षीय आकाश किंडो और लिबुर केरकेट्टा की मौत हो गई, साथ ही तीन बकरियां भी मारी गईं। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है, और ऐसे समय में लोगों को सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है, विशेषकर बारिश के दौरान खुले स्थानों या पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचना चाहिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button