ChhattisgarhCrime

बिजली गिरने से बकरी चराने जंगल दो युवकों की मौत

Share

रायगढ़। छाल थाने के गंजाईपाली गांव में बिजली गिरने से बकरियां चराने गए दो युवकों की मौत हो गई। बारिश होने पर दोनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। उनके साथ तीन बकरियां की भी चपेट में आने से मर गईं। घटना बीते दिनों की है। मंगलवार दोपहर तीन बजे दो युवक बकरियां चराने के लिए जगंल की ओर गए हुए थे। इस दौरान अचानक बारिश शुरू होने से दोनों महुआ पेड़ के नीचे रुके हुए थे। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आकाश किंडो 19 और लिबुर केरकेट्टा 19 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना में आसपास मौजूद तीन बकरियां भी मर गईं। गांव के अन्य चरवाहों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button