Chhattisgarh

बस्तर दौरे से पहले डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

Share

रायपुर। उप मुख्यमंत्री एवं बस्तर जिला प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 4 अक्टूबर को प्रस्तावित बस्तर प्रवास कार्यक्रम की तैयारियों का आज स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं, ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। उप मुख्यमंत्री ने सिरहासार भवन और लालबाग स्थित कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। निरीक्षण के दौरान सांसद महेश कश्यप, विधायक किरण देव, महापौर संजय पाण्डे सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। प्रशासनिक स्तर पर कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर हरिस एस., एसपी शलभ सिन्हा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button