गौ तस्करी के फरार आरोपी महताब खान गिरफ्तार, जेल दाखिल
जशपुर। जशपुर जिले में पुलिस ने आपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी के फरार आरोपी महताब खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी लंबे समय से फरार था।
गौरतलब है कि 25 अगस्त को लोदाम पुलिस को मुखबीर से सूचना मिलने पर संभावित रास्तों पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान थान लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम जामटोली के पास उक्त पिकअप वाहन आता दिखाई देने पर पुलिस के द्वारा, पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन आरोपी तस्करों के द्वारा पिकअप वाहन को न रोककर भागने लगे। पुलिस को पीछा करते देख, आरोपियों के द्वारा पिकअप वाहन को जामटोली नदी के पुल के पास छोड़ कर भाग निकले थे। पुलिस ने मौके से 11 गौ वंश को बरामद कर पिकअप को जब्त किया था। पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी कर रही थी, व उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान लोदाम पुलिस को सूचना मिली की एक आरोपी महताब खान, अपने गृह ग्राम, साईं टांगर टोली आया हुआ है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
